+91 9711414783   [email protected]  

DSSSB PRT EXAM SPECIAL

*प्रश्न-1.क्षेत्राटन विधि की विशेषता नहीं है-*
(a) विद्यार्थियों में उत्साह पैदा करना
(b) विद्यार्थियों के ज्ञान में अभिवृद्धि करना
(c) समाज व घर में उत्तम सम्बन्ध स्थापित करना
(d) समय की बचत न होना
D

*प्रश्न-2.निम्न में से कौनसी विधि सामाजिक अध्ययन शिक्षण में प्रयुक्त नहीं की जाती है ?*
(a) प्रयोजन विधि
(b) समस्या समाधान विधि
(c) पात्राभिनय विधि
(d) इनमे से कोई नहीं
D

*प्रश्न-3.”प्रायोजना विधि (Project Method)” के जन्मदाता है-*
(a) बेलार्ड
(b) विलियम किलपेट्रिक
(c) रिचर्डसन
(d) जॉन डी. वी.
B

*प्रश्न-4.किलपैट्रिक ने प्रॉजेक्ट विधि के भेद बताएं है-*
(a) सृजनात्मक प्रॉजेक्ट
(b) रसास्वादन प्रॉजेक्ट
(c) समस्यात्मक प्रॉजेक्ट
(d) उपर्युक्त सभी
D

*प्रश्न-5.यदि आप कक्षा में दहेज़ की समस्या पढ़ाना चाहते हैं, तो आप किस विधि को सर्वश्रेष्ठ मानेंगे ?*
(a) पात्राभिनय विधि
(b) प्रयोगशाला विधि
(c) भाषण विधि
(d) अनुसंधान विधि
A

*प्रश्न-6.प्रायोजना पद्धति का आवश्यक पद नहीं है-*
(a) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(b) कार्यक्रम को क्रियान्वित करना
(c) संपूर्ण कार्य का लेखा लिखना
(d) यथासंभव सहायता करना
A

*प्रश्न-7.सामाजिक विज्ञान शिक्षण की वह कौनसी पद्धति है जो दोषपूर्ण होते हुए भी सर्वाधिक रूप से प्रयुक्त होती है ?*
(a) लिखित विधि
(b) कहानी विधि
(c) नाटक विधि
(d) व्याख्यान विधि
D

*प्रश्न-8.”समस्या से जूझना तो जीवन की प्रकृति ही है। छोटे से छोटे प्राणी को भोजन, आवास और सुरक्षा की भौतिक संतुष्टि की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।” समस्या-समाधान के सम्बन्ध में यह कथन है-*
(a) जॉन ड्यूबी
(b) सिम्पसन
(c) प्रो.वॉसिंग
(d) गेट्स
C

*प्रश्न-9. प्रायोजना विधि के दोष के सम्बन्ध में असत्य कथन है-*
(a) अधिक व्ययपूर्ण
(b) अधिक समय की आवश्यकता
(c) अध्यापक से अत्यधिक आशा
(d) छात्रों में निराशा पैदा होती है
D

*प्रश्न-10.वह विधि जिसका आधार निरिक्षण की प्रक्रिया है-*
(a) भ्रमण विधि
(b) अनुसंधान विधि
(c) कार्य-गोष्टि विधि
(d) समस्या-समाधान विधि
A

*प्रश्न-11.समस्या समाधान विधि का गुण है-*
(a) इस विधि से छात्र भावी जीवन की समस्याओं का हल सीखते है
(b) इस विधि से छात्रों में मनोवैज्ञनिक दृष्टिकोण का विकास होता है
(c) यह विधि छात्रों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करती है
(d) उपरोक्त सभी
A

*प्रश्न-12.वह विधि जो ज्ञानेन्द्रिय से सीखने की विधि है-*
(a) स्रोत सन्दर्भ विधि
(b) कहानी विधि
(c) भ्रमण विधि
(d) कार्य गोष्टि विधि
C

*प्रश्न-13.निम्न में से कौनसी विधि सामाजिक अध्ययन शिक्षण में प्रयुक्त नहीं की जाती है ?*
(a) प्रयोजन विधि
(b) समस्या समाधान विधि
(c) पात्राभिनय विधि
(d) इनमे से कोई नहीं
D

*प्रश्न-14.समस्या-समाधान विधि में कितने सोपान है ?*
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
B

*प्रश्न-15.सबसे अच्छी शिक्षण विधि वह है जिसमें-*
(a) विद्यार्थी पर आधारित क्रियाएँ अधिक हो
(b) बहुत सरल हो
(c) बहुत छुट्टियां हो
(d) इनमें से कोई नहीं
A

*प्रश्न-16.सामाजिक अध्ययन की शिक्षण पद्धति से अभिप्राय है-*
(a) अध्यापक द्वारा दिया भाषण
(b) अध्यापक द्वारा पाठ्यपुस्तक का प्रयोग
(c) अध्यापक का व्यक्तिगत तरीका
(d) उपर्युक्त सभी
D

*प्रश्न-17. जिस विधि में अध्यापक सक्रिय व बालक निष्क्रिय रहता है ?*
(a) अवलोकन
(b) कहानी कथन
(c) प्रश्नोत्तर
(d) नाटकीकरण
B

*प्रश्न-18.प्राथमिक स्तर के बालको के लिये उपर्युक्त पद्धति है-*
(a) व्याख्यान
(b) कहानी कथन
(c) खेलकूद
(d) प्रश्नोत्तर
C

*प्रश्न-19. कहानी कथन विधि से बालकों में विकास होता है-*
(a) विषय का
(b) तार्किकता का
(c) कल्पना का
(d) ज्ञान का
C

*प्रश्न-20. जिस विधि में कक्षा दो दलों में विभाजित होकर वार्तालाप में उलझ जाती है-*
(a) व्याख्यान में
(b) वाद-विवाद में
(c) खेल में
(d) योजना में
B

*प्रश्न-21. कौनसी विधि वैज्ञानिक ढंग से हल पर बल देती है ?*
(a) पर्यवेक्षित अध्ययन
(b) निरिक्षण
(c) प्रयोगशाला
(d) समस्या समाधान
D

*प्रश्न-22. मानसिक शक्तियों का विकास करने वाली पद्धति है-*
(a) समस्या समाधान
(b) अवलोकन
(c) समजीकृत अभिव्यक्ति
(d) योजना
A

*प्रश्न-23. योजना व समस्या समाधान विधि में अंतर है-*
(a) योजना व समस्या के चयन में
(b) तथ्यों के संकलन में
(c) निष्कर्षो की दृष्टि से
(d) उपयोगिता की दृष्टि से
C

*प्रश्न-24. सामाजिक वाद विवाद कही जाती है-*
(a) व्याख्यान
(b) समाजीकृत अभिव्यक्ति
(c) वाद-विवाद
(d) समस्या समाधान
B

*प्रश्न-25. इकाई पद्धति के पद नहीं होता-*
(a) अनुसंधान
(b) प्रस्तुतीकरण
(c) आत्मसाती करना
(d) व्याख्यान
D

You may also like

No Comment

You can post first response comment.

Leave A Comment

Please enter your name. Please enter an valid email address. Please enter a message.

error: Content is protected !!