DSSSB PRT EXAM Special: Education Psychology (शिक्षा मनोविज्ञान) MCQ
Q. 1. साईकिल चलाने वाला स्कुटर चलाना शीघ्र सीख लेता है, यह है-
(A) शून्य स्थानान्तरण
(B) लम्बवत स्थानान्तरण
(C) ऋणात्मक स्थानान्तरण
(D) धनात्मक स्थानान्तरण।
Q. 2. किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव व तुफान की अवस्था है। यह किसने कहा?
(A) थॅार्नडाइक
(B) स्किनर
(C) फ्रायड
(D) स्टेनले हॅाल।
Q. 3. टी.ए.टी. व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि का प्रकार है?
(A) व्यक्तिनिष्ठ विधि
(B) अप्रक्षेपी विधि
(C) अर्धप्रक्षेपी विधि
(D) प्रक्षेपी विधि।
Q. 4. निम्नलिखित में से सिग्मंड फ्रायड की अवधारणा है –
(A) इड ।
(B) ईगो ।
(C) सुपर ईगो ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 5. राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान स्थित है?
(A) फ़ैजाबाद
(B) हैदराबाद
(C) लखनऊ
(D) कानपूर
Q. 6. टॉलमेन का “चिह्न अधिगम का सिद्धांत” अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) चिह्न गेस्टाल्ट सिद्धांत ।
(B) चिह्न सार्थकता सिद्धांत या प्रत्याशा सिद्धांत ।
(C) सप्रयोजन व्यवहारवाद ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 7. वोल्फ गेंग कोहलर द्वारा “अंतर्दृष्टि अधिगम” का प्रयोग कब किया गया ?
(A) सन् 1921में ।
(B) सन् 1922 में ।
(C) सन् 1917 में ।
(D) सन् 1920 में ।
Q. 8. अंतर्दृष्टि अधिगम” में समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ?
(A) सम्पूर्ण स्थति पर ।
(B) प्रारंभिक स्थति पर ।
(C) विशेष स्थति पर ।
(D) लुप्त स्थति पर ।
Q. 9. निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?
(A) सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत ।
(B) पुनर्बलन का सिद्धांत ।
(C) पुनरावृति का सिद्धांत ।
(D) द्वितात्विक सिद्धांत ।
Q. 10. किलपेट्रिक द्वारा प्रायोजना विधि का आविष्कार हुआ
(A) 1918
(B) 1915
(C) 1928
(D) 1880
Q. 11. स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ?
(A) कम प्रभावशाली ।
(B) बहुत प्रभावशाली ।
(C) सामान्य ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 12. पेस्टॉलोजी के 3-H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ?
(A) हेड ।
(B) हार्ट ।
(C) हैण्ड ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 13. तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ?
(A) कार्य सिखने की गति , तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है ।
(B) कार्य सिखने की गति , तत्परता से अप्रभावित रहती है ।
(C) कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है ।
(D) कार्य सिखने की गति , तत्परता के समानुपाती होती है ।
Q. 14. आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ?
(A) कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
(B) स्वयं की ।
(C) असाधारण बच्चों की ।
(D) उपरोक्त सभी का ।
Q. 15. “बाल केन्द्रित शिक्षा” किसकी देन है ?
(A) शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की ।
(B) सर्व शिक्षा अभियान की ।
(C) शिक्षा मनोविज्ञान की ।
(D) उपरोक्त सभी की ।
Q. 16. शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ?
(A) निश्चित स्थान पर ।
(B) प्रत्येक समय व स्थान पर ।
(C) जीवनपर्यंत ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 17. बालकों की रूचि , शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्ताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है ?
(A) बहुकक्षीय शिक्षण में ।
(B) मनोवैज्ञानिक शिक्षण में ।
(C) सामूहिक शिक्षण में ।
(D) उपरोक्त सभी में ।
Q. 18. निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?
(A) कार्ल सी. गैरिसन ने ।
(B) जॉन ड्यूवी ने ।
(C) जॉन लोंक ने ।
(D) उपरोक्त में से किसी ने नहीं ।
Q. 19. निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?
(A) जॉन ड्यूवी ने ।
(B) डगलस ने ।
(C) अरस्तु ने ।
(D) स्किनर ने ।
Q. 20. निम्नलिखित में से शिक्षा का केंद्र बिन्दु है ?
(A) शिक्षक ।
(B) विधाल
(C) बच्चे ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 21. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में क्रो एंड क्रो की परिभाषा है ?
(A) “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।”
(B) “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”
(C) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”
(D) “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।”
Q. 22. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में स्किनर की परिभाषा है ?
(A) “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”
(B) “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य ।”
(C) “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।”
(D) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”
Q. 23. वंशानुक्रम के कारण बालक में विभिन्नता होती है
(A) रचनात्मक
(B) मानसिक
(C) सामाजिक
(D) शारीरिक
Q. 24. आधार आयु निम्न में से किसके मापन हेतु संबंधित है ?
(A) बुद्धि
(B) रुचि
(C) व्यक्तित्व
(D) अवधान
Q. 25. स्किनर किस देश के वैज्ञानिक थे ?
(A) जापान के ।
(B) अमेरिका के ।
(C) इंग्लेंड के ।
(D) इटली के ।
Q. 26. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया ?
(A) प्लेटो ने ।
(B) लोविट ने ।
(C) वुडवर्थ ने ।
(D) ब्रूनर ने ।
Q. 27. खेलों के माध्यम से बालक में कौनसा गुण विकसित होता है ?
(A) सामाजिकता का ।
(B) नैतिकता का ।
(C) व्यवसायिकता का ।
(D) भौतिकता का ।
Q. 28. “बाल केन्द्रित शिक्षा किसकी दैन है” ?
(A) शिक्षा शास्त्रियों की ।
(B) मनोवैज्ञानिक निष्कर्षो की ।
(C) शिक्षा मनोविज्ञान की ।
(D) उपरोक्त सभी की ।
Q. 29. निम्नलिखित में से “संज्ञानवादी पद्धति” के जनक है ?
(A) वाटसन ।
(B) जिन प्याजे व ब्रूनर ।
(C) कोहलर व कोफ्फा ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 30. थार्नडाईक ने शिक्षा मनोविज्ञान का कैसा रुप प्रदान किया ?
(A) निश्चित एवं स्पष्ट ।
(B) अनियमित ।
(C) आंशिक स्पष्ट ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 31. शिक्षा मनोविज्ञान के सन्दर्भ में सर्वाधिक उपयुक्त कथन है-
(A) शिक्षा मनोविज्ञान , दर्शनशास्त्र की एक शाखा है ।
(B) शिक्षा मनोविज्ञान , मनोविज्ञान की शिक्षा के क्षेत्र में एक शाखा है ।
(C) शिक्षा मनोविज्ञान , मनोवैज्ञानिक अध्ययन एवं शिक्षण है ।
(D) शिक्षा मनोविज्ञान , मन का शिक्षित विज्ञान है ।
Q. 32. बालकेंद्रित शिक्षा के लिए किस मनोवैज्ञानिक ने शिक्षा शास्त्रियों का ध्यान केन्द्रित किया ?
(A) कोहलर ने ।
(B) फ्रायड ने ।
(C) रूसो ने ।
(D) स्किनर ने ।
Q. 33. शारीरक परिवर्तन के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किआ गया हे
(A) अभिवृद्धि
(B) विकास
(C) परिपक्वता
(D) उपर्युक्त सभी।
Q. 34. समावेशी शिक्षा के संदर्भ में भाषा शिक्षण के लिए अनिवार्य है:-?
(A) विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का उपयोग
(B) व्याकरणिक संकल्पनाओं का अधिकाधिक अभ्यास
(C) एकांकी शिक्षण में सभी की भागीदारी
(D) भाषा कौशलों का उपयुक्त अभ्यास।
Q. 35. विभिन्नता का नियम प्रतिपादित किया?
(A) डार्विन
(B) सोरेंसन
(C) पावलाव
(D) हैरिसन
Q. 36. बच्चे को सक्रिय दुनिया की अपनी समझ का निर्माण” एक बयान के लिए जिम्मेदार ठहराया?
(A) Piaget
(B) Pavlov
(C) Kohlberg
(D) Skiner
Q. 37. हम जो कुछ भी हैं उसका 9/10 भाग जन्मजात है केवल 1/10 भाग अर्जित होता है यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
(A) पार्कर
(B) स्टैंग
(C) रूसो
(D) होल
Q. 38. निम्नलिखित में से 1912 में किस सम्प्रदाय का प्रतिपादन हुआ ?
(A) गेस्टाल्ट सम्प्रदाय का ।
(B) प्रेरक सम्प्रदाय का ।
(C) मनो-विशलेषणात्मक सम्प्रदाय का ।
(D) सह्चार्यवाद सम्प्रदाय का ।
Q. 39. वुडवर्थ के अनुसार अन्तःदृष्टि किस प्रकार की दृष्टि होती है ?
(A) पश्चात् दृष्टी ।
(B) पूर्व दृष्टि ।
(C) पूर्व दृष्टि एवं पश्चात् दृष्टी दोनों ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 40. निम्नलिखित में से चिम्पेजियों पर प्रयोग किसके द्वारा किया गया ?
(A) कोफ्फा के द्वारा ।
(B) वर्दाइमर के द्वारा ।
(C) कोहलर के द्वारा ।
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा ।
Q. 41. कोहलर द्वारा चिम्पेजियों पर किया गया प्रयोग किससे सम्बंधित था ?
(A) सूझ से ।
(B) अन्तःदृष्टी से ।
(C) अन्तःदृष्टी तथा सूझ दोनों से ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 42. निम्नलिखित में से कार्ल रोजर्स द्वारा सिद्धांत प्रतिपादित किया गया ?
(A) पर्यावरणीय सिद्धांत ।
(B) अन्तःदृष्टी का सिद्धांत ।
(C) सूझ का सिद्धांत ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 43. निम्नलिखित में से आलपोर्ट किस व्यवस्था के प्रबल समर्थक थे ?
(A) पर्यावरणीय व्यवस्था ।
(B) सह्चार्यवाद व्यवस्था ।
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
(D) आत्म बिन्दुरेखीय व्यवस्था ।
Q. 44. आलपोर्ट ने सर्वप्रथम किन गुणों से सम्बंधित विशलेषण किया ?
(A) अन्तःदृष्टि से सम्बंधित गुणों का ।
(B) व्यावहारिक गुणों का ।
(C) व्यक्तित्व सम्बन्धी गुणों का ।
(D) उपरोक्त सभी का ।
Q. 45. जेम्स ड्रेवर ने मनोविज्ञान को किस प्रकार का विज्ञान माना है ?
(A) अशुद्ध विज्ञान ।
(B) आंशिक विज्ञान ।
(C) शुद्ध विज्ञान ।
(D) व्यवहार का शुद्ध विज्ञान
Q. 46. वॉटसन ने मनोविज्ञान को किस प्रकार का विज्ञान माना है ?
(A) अशुद्ध विज्ञान ।
(B) आंशिक विज्ञान ।
(C) शुद्ध विज्ञान ।
(D) व्यवहार का शुद्ध विज्ञान
Q. 47. मनोविज्ञान के सम्बन्ध में मैक्डूगल की परिभाषा है ?
(A) “मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ।”
(B) “किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है ।”
(C) “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है ।”
(D) “मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य।”
Q. 48. एक छात्र के अधिगम पर उसकी आर्थिक स्थति का किस प्रकार प्रभाव पड़ता है ?
(A) अमीर छात्र अधिक अधिगम करता है ।
(B) किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है
(C) गरीब छात्र कम अधिगम करता है ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 49. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने प्रयोग कुत्ते पर किये ?
(A) थोर्नडाईक ने ।
(B) बागले ने ।
(C) पॉवलोव ने ।
(D) कोहलर ने ।
Q. 50. कोहलर ने “सुल्तान” पर प्रयोग किया । सुलतान किसका नाम था ?
(A) व्यक्ति का नाम ।
(B) चिम्पाजी ।
(C) कुता ।
(D) चूहा ।
Q. 51. काम प्रवृति पर सबसे अधिक बल किस मनोवैज्ञानिक ने दिया ?
(A) बी.एफ. स्किनर ने ।
(B) हेगर्टी ने ।
(C) सिगमंड फ्रायड ने ।
(D) थर्स्टन ने ।
Q. 52. तत्परता का नियम” अधिगम का किस प्रकार का नियम है ?
(A) मुख्य नियम ।
(B) सहायक नियम ।
(C) गौण नियम ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 53. थोर्नडाईक के अधिगम नियम में सर्वाधिक प्रधानता किसको है ?
(A) तत्परता को ।
(B) अभ्यास को ।
(C) काम प्रवृति को ।
(D) प्रभाव को ।
Q. 54. “अधिगम का ठोस सिद्धांत” किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया ?
(A) बी.एफ. स्किनर द्वारा ।
(B) हेगर्टी द्वारा ।
(C) थोर्नडाईक द्वारा ।
(D) थर्स्टन द्वारा ।
Q. 55. निम्नलिखित में से किसके अनुकरण से बालक नया ज्ञान प्राप्त करता है ?
(A) शिक्षकों के ।
(B) दोस्तों ( सहपाठियों ) के ।
(C) माता-पिता के ।
(D) उपरोक्त सभी के ।
Q. 56. निम्नलिखित में से अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक है सिवाय –
(A) अभिप्रेरणा ।
(B) रूचि ।
(C) शारीरिक शक्ति ।
(D) पुनर्बलन ।
Q. 57. निम्नलिखित में से काम किस प्रकार का प्रेरक है ?
(A) अर्जित प्रेरक ।
(B) इच्छित प्रेरक ।
(C) प्राकृतिक प्रेरक ।
(D) उपरोक्त सभी प्रकार का ।
Q. 58. अस्प्ष्टता के नियम में विचार होते है –
(A) स्प्ष्ट ।
(B) अस्प्ष्ट ।
(C) सामान्य ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 59. सन् 1879 में वुंट ने किस विधि को व्यवहारिक प्रयोग के रुप में आरम्भ किया ?
(A) जीवनवृत विधि ।
(B) प्रयोगात्मक विधि को ।
(C) प्रश्नावली विधि ।
(D) मनोविश्लेषणात्मक विधि ।
Q. 60. अनुभव एवं प्रक्षिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना क्या कहलाता है ?
(A) प्रेरकों का शमन ।
(B) व्यवहार कुशलता ।
(C) सभ्यता ।
(D) अधिगम ।
Q. 61. निम्नलिखित में से आदत होती है –
(A) संवेदनात्मक क्रिया ।
(B) मूल संवेगात्मक क्रिया ।
(C) पूर्व अनुभवों की पुनरावृति ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 62. ज्ञानात्मक अधिगम , गामक अधिगम संवेदनात्मक अधिगम क्या है ?
(A) अधिगम के प्रकार ।
(B) अधिगम की अवस्था ।
(C) अधिगम की प्रकृति ।
(D) अधिगम स्थानांतरण ।
Q. 63. बी.एफ. स्किनर का टेंटोफोन किसका आकलन करता है ?
(A) मानसिक स्तर का ।
(B) व्यक्तित्व का ।
(C) अधिगम स्थानान्तरण का
(D) उपरोक्त सभी का ।
Q. 64. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एन.ए. क्राउडर किस प्रकार के अनुदेशन के जनक थे ?
(A) शाखात्मक अभिक्रमित अनुदेशन के
(B) अनुकूलित अभिक्रमित अनुदेशन के ।
(C) श्रृंखला अभिक्रमित अनुदेशन के ।
(D) उपरोक्त सभी के ।
Q. 65. साईमन -बिने के अनुसार बुद्धि क्या है ?
(A) पहचानने तथा सुनने की शक्ति ।
(B) केवल सुनने की शक्ति ।
(C) केवल पहचानने की शक्ति ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 66. उतेजक-अनुकूलन सिद्धांत का सम्बन्ध किस मनोवैज्ञानिक से है ?
(A) बी.एफ. स्किनर से ।
(B) थोर्नडाईक से ।
(C) हेगर्टी से ।
(D) थर्स्टन से ।
Q. 67. निम्नलिखित में से किस महान मनोविज्ञानी ने बिल्ली पर प्रयोग करके प्रयत्न एवं भूल का सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
(A) स्किनर ने ।
(B) पॉवलोव ने ।
(C) कोहलर ने ।
(D) थोर्नडाईक ने ।
Q. 68. पुनरावृति का सिद्धांत किस प्रसिद्ध मनोविज्ञानी से सम्बंधित है ?
(A) थर्स्टन से ।
(B) स्टेनले हॉल से ।
(C) स्किनर से ।
(D) फ्रायड से ।
Q. 69. अधिगम से सम्बंधित बहु प्रतिक्रिया का नियम किस श्रेणी का नियम है ?
(A) मुख्य नियम ।
(B) गौण नियम ।
(C) मुख्य एवं गौण दोनों प्रकार का ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 70. निम्नलिखित में से कौनसी अधिगम की विधि है ?
(A) छूकर सीखना ।
(B) सुनकर सिखना ।
(C) करके सिखना ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 71. एक छात्र के अधिगम पर उसकी आर्थिक स्थति का किस प्रकार प्रभाव पड़ता है ?
(A) अमीर छात्र अधिक अधिगम करता है ।
(B) किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है
(C) गरीब छात्र कम अधिगम करता है ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 72. निम्नलिखित में से आदत होती है?
(A) संवेदनात्मक क्रिया ।
(B) मूल संवेगात्मक क्रिया ।
(C) पूर्व अनुभवों की पुनरावृति
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 73. “शिक्षा द्वारा सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के उद्देश्य को अपनाया जाना चाहिए”, यह विचारधारा किसकी है?
(A) आदर्शवाद की
(B) प्रकृतिवाद की
(C) यथार्थवाद की
(D) प्रयोजनवाद की
Q. 74. “प्राइमरी मेंटल एबिलिटीज” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) थॉर्नडाइक
(B) थर्स्टन
(C) स्किनर
(D) क्रो एवं क्रो
Q. 75. आदर्शवादी शिक्षा की प्रक्रिया में शीर्ष स्थान किसे दिया जाता है?
(A) विद्यालय को
(B) शिक्षक को
(C) शिक्षार्थी को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 76. निम्नलिखित में से कौन प्रकृतिवादी दार्शनिक हैं?
(A) रूसो
(B) प्लेटो
(C) रॉस
(D) एडम्स
Q. 77. थॉर्नडाइक ने प्रतिपादित किया था-
(A) सीखने में प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत
(B) अंतर्दृष्टि का सिद्धांत
(C) अनुक्रिया का सिद्धांत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 78. गेसटॉल्ट सम्प्रदाय का जन्म किस देश में हुआ ?
(A) इटली में ।
(B) जर्मनी में ।
(C) अमेरिका में ।
(D) जमैका में ।
Q. 79. समग्रवाद में मुख्य रुप से ध्यान दिया जाता है ?
(A) अंश पूर्ण से की ओर ।
(B) एक तरफ के अंश की ओर ।
(C) पूर्ण से अंश की ओर ।
(D) बीच की ओर ।
Q. 80. कौनसा सम्प्रदाय “मनोविज्ञान को चेतना का विज्ञान” मानता है ?
(A) प्रकार्यवाद ।
(B) सरंचनावाद ।
(C) समग्रवाद ।
(D) व्यवहारवाद ।
Q. 81. निम्नलिखित में से जे.बी. वाटसन ने मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय को “मनरहित मनोविज्ञान” की संज्ञा दी ?
(A) सरंचनावाद को ।
(B) प्रकार्यवाद को ।
(C) व्यवहारवाद को ।
(D) समग्रवाद को ।
Q. 82. स्थानीय इतिहास के लिए सबसे अधिक उपयोगी शिक्षण विधि है ?
(A) क्षेत्रीय भ्रमण विधि ।
(B) पर्यटन विधि ।
(C) प्रयोगशाला विधि ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 83. सामाजिक अध्ययन का सबसे अधिक महत्व किसमें होता है ?
(A) सामाजिक गतिविधियों में ।
(B) सामाजिक मूल्यों के विकास में ।
(C) सामाजिक नियमों में ।
(D) सामाजिक सुधारों में ।
Q. 84. प्रजातान्त्रिक मूल्यों एवं सिद्धांतों का अनुसरण कुंडी विधि करती है ?
(A) समाजमिति विधि ।
(B) वाद-विवाद विधि ।
(C) सामाजिक अध्ययन विधि ।
(D) उपरोक्त सभी विधियां ।
Q. 85. सामाजिक अध्ययन पढाने की प्राथमिक कक्षाओं में सर्वाधिक उपयुक्त विधि है ?
(A) कहानी विधि ।
(B) वाद-विवाद विधि ।
(C) समाजमिति विधि ।
(D) उपरोक्त सभी विधियां ।
Q. 86. अधिगम के लिए प्रथम शर्त क्या है ?
(A) सीखने वाले की अभिप्रेरणा ।
(B) सीखने वाले का मानसिक स्तर ।
(C) सीखने वाले की बुद्धि ।
(D) सीखने वाले की अभिवृति ।
Q. 87. अधिगम के लिए द्वितीय शर्त क्या है ?
(A) सीखने वाले का मानसिक स्तर ।
(B) सीखने वाले की बहु-अनुक्रियाएँ ।
(C) सीखने वाले की बुद्धि ।
(D) सीखने वाले की अभिवृति ।
Q. 88. अधिगम के लिए तृतीय शर्त क्या है ?
(A) सीखने वाले का मानसिक स्तर ।
(B) सीखने वाले की बुद्धिलब्धि ।
(C) सीखने वाले को पुनर्बलन ।
(D) सीखने वाले का मन ।
Q. 89. अधिगम के लिए चतुर्थ शर्त क्या है ?
(A) सीखने वाले का अभ्यास ।
(B) सीखने वाले का घर का माहौल ।
(C) सीखने वाले की बुद्धिलब्धि ।
(D) सीखने वाले का मन ।
Q. 90. “अधिगम अपेक्षाकृत व्यवहार में स्थायी परिवर्तन है जो अभ्यास अथवा अनुभव के परिणास्वरूप होता है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी ?
(A) गेट्स ने ।
(B) मार्गन ने ।
(C) वुडवर्थ ने ।
(D) गिल्फोर्ड ने ।
Q. 91. “अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में संशोधन ही अधिगम है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(A) मार्गन ने ।
(B) वुडवर्थ ने ।
(C) गेट्स ने ।
(D) गिल्फोर्ड ने ।
Q. 92. “अधिगम, आदतों, ज्ञान और अभिवृतियों का अर्जन है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(A) मार्गन ने ।
(B) क्रो एंड क्रो ने
(C) वुडवर्थ ने ।
(D) गिल्फोर्ड ने ।
Q. 93. “व्यवहार के कारण व्यवहार परिवर्तन अधिगम है ।” यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(A) क्रो एंड क्रो ने ।
(B) मार्गन ने ।
(C) गिल्फोर्ड ने ।
(D) वुडवर्थ ने ।
Q. 94. “पूर्व निर्मित व्यवहार में अनुभव द्वारा परिवर्तन ही अधिगम है ? यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(A) कालविन ।
(B) क्रो एंड क्रो ने ।
(C) गिल्फोर्ड ने ।
(D) मार्गन ने ।
Q. 95. “अधिगम व्यक्ति में एक प-परिवर्तन है जो उसके वातावरण के परिवर्तनों के अनुसरण में होता है ।” ? यह परिभाषा किस वैज्ञानिक ने दी है ?
(A) क्रो एंड क्रो ने ।
(B) गिल्फोर्ड ने ।
(C) मार्गन ने ।
(D) पील ।
Q. 96. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धांत “सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है ?
(A) बर्कल का ।
(B) सी.एल.हल का ।
(C) थोर्नडाईक का ।
(D) कोहलर का ।
Q. 97. निम्नलिखित में से किसका सबसे व्यापक क्षेत्र है ?
(A) शिक्षा मनोविज्ञान का ।
(B) मनोविज्ञान का ।
(C) शिक्षा पाठ्यचर्या का ।
(D) उपरोक्त सभी का ।
Q. 98. चेतन, अर्द्ध चेतन तथा अचेतन किसके अंग है ?
(A) चेतना के ।
(B) मस्तिष्क के ।
(C) शरीर के ।
(D) बुद्धि के ।
Q. 99. अन्तःदर्शन विधि दूसरी विधियों से अपेक्षाकृत है ?
(A) पुरानी विधि ।
(B) नवीन विधि ।
(C) मध्यम विधि ।
(D) नवीनतम विधि ।
Q. 100. निम्नलिखित में से विलियम वुंट ने मनोविज्ञान को बताया है ?
(A) मन का विज्ञान ।
(B) आत्मा का विज्ञान ।
(C) चेतना का विज्ञान ।
(D) व्यवहार का विज्ञान ।
Q. 101. निम्नलिखित में से पिल्सबरी ने मनोविज्ञान को बताया है ?
(A) चेतना का विज्ञान ।
(B) मन का विज्ञान ।
(C) आत्मा का विज्ञान ।
(D) मानव व्यवहार का विज्ञान ।
Q. 102. विलियम वुंट किस प्रकार के मनोविज्ञान के जनक माने जाते है ?
(A) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के ।
(B) विकासात्मक मनोविज्ञान के ।
(C) तुलनात्मक मनोविज्ञान के ।
(D) उपरोक्त सभी के ।
Q. 103. पॉवलाव ने मनोविज्ञान के किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
(A) प्रयोगात्मक अनुकूलन सिद्धांत के ।
(B) चिरसम्मत अनुकूलन सिद्धांत के ।
(C) अन्तरदृष्टि सिद्धांत के ।
(D) सूझ का सिद्धांत के ।
Q. 104. व्यक्ति की संवेदना और अभिवृति जानने की सबसे उपयुक्त विधि है ?
(A) निरीक्षण विधि ।
(B) प्रश्नावली विधि ।
(C) साक्षात्कार विधि ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 105. प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला जर्मनी में कब स्थापित हुई ?
(A) 1878 में ।
(B) 1879 में ।
(C) 1880 में ।
(D) 1892 में ।
Q. 106. शिक्षा मनोविज्ञान वर्तमान में अपने किस स्वरूप में है ?
(A) बाल्यावस्था में ।
(B) जवानी में ।
(C) शैशवावस्था में ।
(D) किशोरावस्था में ।
Q. 107. मनोविज्ञान अध्ययन की जेनेटिक विधि को अन्य किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) आनुवंशिक विधि ।
(B) विकासात्मक विधि ।
(C) अन्तःदर्शन विधि ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 108. मनोविज्ञान की बहिर्दर्शन विधि के जनक है ?
(A) टाईडमैन ।
(B) वुडवर्थ ।
(C) जे.बी. वाटसन ।
(D) फ्रायड ।
Q. 109. शिक्षा मनोविज्ञान ने स्पष्ट व निश्चित स्वरूप कब धारण किया ?
(A) 1900 ई.
(B) 1920 ई.
(C) 1930 ई.
(D) 1940 ई.
Q. 110. सीखना किससे प्रभावित होता है ?
(A) आत्मा से
(B) मन से
(C) बुध्दि से
(D) प्रेरणा से
Q. 111. साइकोलॉजी शब्द जिन दो शब्दोँ से मिलकर बना है, वह है ?
(A) Psyche+Logos
(B) Psyche+Logas
(C) Psycho+Logos
(D) Psycho+Logas
Q. 112. आधुनिक मनोविज्ञान के जनक माने जाते है ?
(A) स्किनर
(B) विलियम जेम्स
(C) वुडवर्थ
(D) वाटसन
Q. 113. शिक्षण विधियोँ तथा शिक्षण नीतियोँ मेँ अंतर होता है ?
(A) प्रारूप का
(B) सिध्दांतो का
(C) उद्देश्योँ का
(D) पाठ्यवस्तु का
Q. 114. किस मनोवैज्ञानिक ने कहा की चेतन मन के साथ अचेतन मन पर भी ध्यान देना चाहिए ?
(A) जे.बी. वाटसन ने ।
(B) वुडवर्थ ने ।
(C) टाईडमैन ने ।
(D) सिगमंड फ्रायड ने ।
Q. 115. बाल केन्द्रित शिक्षा की अवधारण मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय ने दी ?
(A) गेसटोल्टवाद ने ।
(B) सरंचनावाद ने ।
(C) मनोविश्लेषणवाद ने ।
(D) व्यवहारवाद ने ।
Q. 116. खेल को ऐच्छिक तथा आत्मप्रेरित क्रिया किस मनोवैज्ञानिक ने बताया ?
(A) फ्रायड ने ।
(B) स्टर्न ने ।
(C) जेम्स ड्रेवर ने ।
(D) अरस्तु ने ।
Q. 117. निम्नलिखित में से समाजमिति विधि के प्रणेता है ?
(A) हरबर्ट ।
(B) जीन पियाजे ।
(C) जे एल मोरेनो ।
(D) थोर्नडाईक ।
Q. 118. बालकों में खेलों से विकसित होने वाली शक्तियां है ?
(A) शारीरिक ।
(B) मानसिक ।
(C) सामाजिक ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 119. मारिया मोंटेसरी पद्धति में शिक्षा किस माध्यम से दी जाती है ?
(A) गीतों द्वारा ।
(B) खेलों द्वारा ।
(C) उपहारों द्वारा ।
(D) उपरोक्त सभी माध्यमों द्वारा ।
Q. 120. निम्नलिखित में से क्रिया प्रसूत अनुबंध का सिद्धांत तथा पुनर्बलन के सिद्धांत के प्रवर्तक कौन है ?
(A) बर्कले ।
(B) थोर्नडाईक ।
(C) स्किनर ।
(D) कोहलर ।
Q. 121. प्रबलन का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(A) सी.एल.हल ने ।
(B) थोर्नडाईक ने ।
(C) पॉवलोव ने ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 122. निम्नलिखित में से अधिगम का सिद्धांत नहीं है ?
(A) सम्बन्धवाद का सिद्धांत ।
(B) डॉप्लर सूझ का सिद्धांत ।
(C) अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत ।
(D) पुनर्बलन का सिद्धांत ।
Q. 123. वह प्रथम अमेरिकी मनौवैज्ञानिक जिसने पशुओं पर सर्वप्रथम प्रयोग किये ?
(A) बागले ।
(B) कोहलर ।
(C) थोर्नडाईक ।
(D) कोफ्फा ।
Q. 124. निम्नलिखित में से कौनसे मनोवैज्ञानिक का मनोविज्ञान “बंध मनोविज्ञान” या “संयोजनवाद” कहलाता है ?
(A) बागले का ।
(B) थोर्नडाईक का ।
(C) कोफ्फा का ।
(D) थोर्नडाईक का ।
Q. 125. गेस्टाल्ट के सिद्धांत का शिक्षा में अनुप्रयोग है ?
(A) स्थति का स्प्ष्ट संगठन ।
(B) अधिगम स्तर के अनुकूल परिस्थतियों का निर्माण ।
(C) स्व क्रिया द्वारा खोज हेतु प्रोत्साहन ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 126. सक्रिय अनुबंध का निम्नलिखित में से शिक्षा में कौनसा अनुप्रयोग नहीं है ?
(A) व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।
(B) मनस्तापी बालकों के प्रक्षिक्षण में ।
(C) व्यवहार को अपेक्षित रुप देना ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 127. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक का सिद्धांत “सुव्यवस्थित व्यवहार का सिद्धांत” के नाम से जाना जाता है ?
(A) बर्कल का ।
(B) सी.एल.हल का ।
(C) थोर्नडाईक का ।
(D) कोहलर का ।
Q. 128. “अध्यापक को चाहिए की सिखने की प्रारंभिक अवस्था में वह बच्चों की अधिक से अधिक सहायता करें एवं अधिक पुनर्बलन प्रदान करें तथा सिखने की अंतिम अवस्था में न्यूनतम सहायता करे ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक के सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) कालविन के ।
(B) स्किनर के ।
(C) सी.एल.हल के ।
(D) गिल्फोर्ड के ।
Q. 129. विलियम वुंट तथा टिचनर किस विचारधारा के प्रवर्तक थे ?
(A) गेस्टाल्ट विचारधारा के ।
(B) व्यवहारवादी विचारधारा के ।
(C) सरंचनावादी विचारधारा के ।
(D) उपरोक्त सभी के ।
Q. 130. समस्यात्मक बालकों की प्रवृति होती है ?
(A) समाज विरोधी प्रवृति ।
(B) झगड़ालू प्रवृति ।
(C) अपराधी प्रवृति ।
(D) उपरोक्त सभी ।
Q. 131. सबसे पहले मनौवैज्ञानिक प्रयोगशाला किस देश में स्थापित हुई ?
(A) जापान ।
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी ।
(D) ब्रिटेन ।
Q. 132. व्यवहारवाद की मुख्य विशेषता है -?
(A) मापन ।
(B) निरीक्षण ।
(C) उपरोक्त दोनों ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 133. फ्रायड ने मन की तुलना किससे की ?
(A) समुद्र में तैरते हुए जहाज से ।
(B) समुद्र में तैरते हुए मगरमंछ से ।
(C) समुद्र में तैरते हुए हिमखंड से ।
(D) उपरोक्त सभी से ।
Q. 134. शिक्षकों की तैयारी की आधारशिला होनी चाहिए –
(A) शिक्षा मनोविज्ञान ।
(B) पाठ्य पुस्तकें ।
(C) पाठ्यक्रम ।
(D) पाठ्यचर्या ।
Q. 135. समाजमिति विधि में अध्ययन किया जाता है ?
(A) एक समूह की बनावट का अध्ययन ।
(B) समाज के आमिर वर्गों का अध्ययन ।
(C) सामजिक नियमों का अध्ययन ।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q. 136. निम्न में से कौन सी व्यक्तिगत निर्देशन की विधि है?
(A) परीक्षणों का प्रशासन
(B) बालकों के संचित अभिलेख
(C) अधिगम सामग्री का उपयोग
(D) इनमे से कोई नही
Q. 137. “आधुनिक शिक्षा का संबंध व्यक्ति तथा समाज दोनों के कल्याण से है ।”यह कथन किस का है ?
(A) मांटेसरी
(B) फ्रेंड्सन
(C) डमविल
(D) वॉटसन
Q. 138. किशोरावस्था की विशेषताओं को सही ढंग से स्पष्ट करने वाला शब्द है ?
(A) परिवर्तन
(B) विकास
(C) समायोजन
(D) इनमे से कोई नहीँ
Q. 139. “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है ।”यह कथन है?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तु
(C) गार्नर
(D) रॉस
Q. 140. “व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन की अधिगम है।” अधिगम की यह परिभाषा किसने दी है ?
(A) पावलाव
(B) स्किनर
(C) गिल्फोर्ड
(D) ब्लूम
Q. 141. निम्न में से सीखने का मुख्य नियम है ?
(A) अभ्यास का नियम
(B) रटने का नियम
(C) बहु प्रतिक्रिया के नियम
(D) इंनमे से कोई नही
Q. 142. प्रयत्न एव भूल का सिद्धांत किस सिद्धांत पर आधारित है?
(A) साहचर्य का सिद्धांत
(B) सादृश्यी करण का सिद्धांत
(C) सूझ का सिद्धांत
(D) इनमे से कोई नही
Q. 143. शिक्षण का कार्य शिक्षार्थी के ज्ञानात्मक, भावात्मक तथा क्रियात्मक पक्षो के स्तरों का विकास करना है यह मत है ??
(A) पियाजे
(B) ब्लूम
(C) ब्रूनर
(D) स्किनर
Q. 144. ज्ञानात्मक शिक्षण प्रतिपादक हैं ?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) N.L गेज
(D) इनमे से कोई नही
Q. 145. शिक्षक व्यवहार सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) एस के .मिश्रा
(B) एस. एस. माथुर
(C) डी.जी रायन
(D) एन तिवारी
Q. 146. संज्ञानात्मक अधिगम प्रणालियों में सबसे महत्वपूर्ण है?
(A) अन्वेषण द्वारा अधिगम
(B) जांच पड़ताल प्रशिक्षण
(C) शिक्षण योजना बनाना
(D) इनमें से कोई नही
Q. 147. “ए माइण्ड देडट फाउंड इटसेल्फ” किसकी आत्मकथा है?
(A) एडोल्फ मेयर
(B) पीटर्स
(C) किल्फोर्ड बियर्स
(D) इनमे से की नही
Q. 148. “मानसिक स्वास्थ्य संपूर्ण व्यक्तित्व का सामंजस्य पूर्ण कृत्य है ।”यह कथन किसका है?
(A) किल्फोर्ड बियर्स
(B) एडोल्फ मेयर
(C) हेडफील्ड
(D) पीटर सलोव
Q. 149. इच्छाओं ,कामनाओं और लक्ष्य की भावना प्रायः व्यक्ति को लेकर जाती है ?
(A) दबाव की ओर
(B) खिन्नता की ओर
(C) पलायन की ओर
(D) इनमे से कोई नही
Q. 150. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान को मानसिक स्वास्थ्य का संरक्षक तथा मानसिक रोगों से बचाव करने वाला किसने बताया है ?
(A) किल्फोर्ड बियर्स
(B) एडोल्फ मेयर
(C) हेडफील्ड
(D) पीटर सलोव
Q. 151. पागलपन को तकनीकी रूप से कहा जाता है ?
(A) मनोविक्षिप्ति
(B) कुसमायोजन
(C) मन:स्ताप
(D) व्यक्तित्व विचलन
Q. 152. “पर्सनैलिटी एंड कल्चरल पैटर्न ”के लेखक है?
(A) फ्रायड
(B) प्लांट
(C) गेट्स
(D) इनमे से कोई नही
Q. 153. विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1915
(B) 1930
(C) 1920
(D) 1944
Q. 154. अभिक्रमित अनुदेशन हेतु सर्वप्रथम प्रयास किसने किया था?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) गेने
Q. 155. वैज्ञानिक पृच्छा प्रतिमान के प्रतिपादक है ??
(A) जे जे सकवा
(B) डेविड आसुबेल
(C) ब्लूम
(D) सिडनी प्रेसे
Q. 156. शिक्षण का एडवांस ऑर्गेनाइजर प्रतिमान के प्रतिपादक है?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) डेविड आसुबेल
Q. 157. अभिक्रमित अनुदेशन हेतु 1964 ईस्वी में अधिगम सिद्धांतो पर आधारित मॉडल एव प्रोग्राम किसने बनाएं ?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) गेने
Q. 158. रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) गेने
Q. 159. शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्किनर
(B) ब्लूम
(C) सिडनी प्रेसे
(D) नॉर्मन ई. क्राउडर
Q. 160. मेथेटिक्स अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्किनर
(B) थॉमस एस.गिलबर्ट
(C) ब्लूम
(D) सिडनी प्रेसे
Q. 161. आंतरिक अभिक्रमित अनुदेशन कहलाता है?
(A) रेखीयअभिक्रमित अनुदेशन
(B) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(C) मैथमैटिक्स अभिक्रमित अनुदेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 162. शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन का प्रमुख गुण है ??
(A) फ्रेम का निर्माण सरल होता है
(B) यह कम खर्चीली है
(C) इसमें में छात्र अशुद्धि करने पर भी सीखता है
(D) उपर्युक्त सभी
Q. 163. दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की शुरूआत भारत में कब से मानी जाती है ?
(A) 1970 से
(B) 1975 से
(C) 1980 से
(D) 1985 से
Q. 164. विकास शुरू होता है ?
(A) शैशवास्था से
(B) पूर्व-बाल्यावस्था से
(C) उत्तर-बाल्यावस्था से
(D) प्रसवपूर्व अवस्था से
Q. 165. मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) सभी में
Q. 166. भाषा विकास का सिद्धांत दिया है ?
(A) कोहलर ने
(B) फ्रायड ने
(C) चौमस्की ने
(D) थार्नडाईक ने
Q. 167. विद्यालय का वातावरण निर्भर करता है –
(A) मुखिया पर
(B) शिक्षकों पर
(C) छात्रों पर
(D) सभी पर
Q. 168. अचेतन मन की तुलना की गई है –
(A) आत्मा से
(B) स्वर्ग से
(C) हिमखण्ड से
(D) किसी से भी नहीं
Q. 169. सर्वप्रथम बुद्धि का वैज्ञानिक मापन किया ?
(A) बीने
(B) टरमन
(C) एबिन हास
(D) वुंट
Q. 170. बुद्धि लब्धि का विचार किसने दिया ?
(A) बीने
(B) टरमन
(C) एबिन हास
(D) वुंट
Q. 171. Motivation शब्द की उत्पत्ति किस लैटिन शब्द से हुई है –
(A) Move
(B) Motum
(C) Mot
(D) Movie
Q. 172. अभिप्रेरणा के सन्दर्भ में ‘भोजन’ है ?
(A) आवश्यकता
(B) प्रोत्साहन
(C) चालक
(D) प्रणोद
Q. 173. कक्षा से पलायन करने वाले छात्रों के प्रति आपका व्यवहार होगा ?
(A) दमनात्मक
(B) प्रशंसात्मक
(C) सहानुभूति पूर्ण
(D) निदानात्मक
Q. 174. रचनात्मक आकलन के लिए उचित उपकरण नहीं है –?
(A) मौखिक प्रश्न
(B) सत्र परीक्षा
(C) प्रश्नोतरी
(D) दत्त कार्य
Q. 175. ‘चिडचिडे’ व्यक्ति में अधिकता होती है –
(A) पित्त
(B) रक्त
(C) कफ
(D) स्नायु द्रव्य
Q. 176. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है –
(A) मद व्यसन
(B) आदत की विवशता
(C) आकांक्षा का स्तर
(D) क्रोध
Answer’s Key
Answer’s Key For DSSSB PRT EXAM Special: Education Psychology (शिक्षा मनोविज्ञान) MCQ | ||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
1.(D) | 2.(D) | 3.(D) | 4.(D) | 5.(B) | 6.(D) | 7.(D) | 8.(A) | 9.(C) | 10.(A) | |||
11.(B) | 12.(D) | 13.(D) | 14.(B) | 15.(C) | 16.(A) | 17.(B) | 18.(A) | 19.(C) | 20.(C) | |||
21.(B) | 22.(C) | 23.(D) | 24.(A) | 25.(B) | 26.(C) | 27.(A) | 28.(C) | 29.(B) | 30.(A) | |||
31.(B) | 32.(C) | 33.(A) | 34.(A) | 35.(A) | 36.(A) | 37.(B) | 38.(A) | 39.(B) | 40.(C) | |||
41.(D) | 42.(A) | 43.(D) | 44.(B) | 45.(B) | 46.(D) | 47.(A) | 48.(B) | 49.(C) | 50.(B) | |||
51.(C) | 52.(A) | 53.(B) | 54.(C) | 55.(D) | 56.(C) | 57.(C) | 58.(A) | 59.(B) | 60.(D) | |||
61.(C) | 62.(A) | 63.(B) | 64.(A) | 65.(A) | 66.(B) | 67.(D) | 68.(B) | 69.(B) | 70.(C) | |||
71.(B) | 72.(C) | 73.(A) | 74.(B) | 75.(B) | 76.(A) | 77.(A) | 78.(B) | 79.(C) | 80.(B) | |||
81.(C) | 82.(A) | 83.(B) | 84.(B) | 85.(A) | 86.(A) | 87.(B) | 88.(C) | 89.(A) | 90.(B) | |||
91.(C) | 92.(B) | 93.(C) | 94.(A) | 95.(D) | 96.(B) | 97.(B) | 98.(A) | 99.(A) | 100.(C) | |||
101.(D) | 102.(A) | 103.(B) | 104.(C) | 105.(B) | 106.(C) | 107.(B) | 108.(C) | 109.(B) | 110.(D) | |||
111.(A) | 112.(B) | 113.(C) | 114.(D) | 115.(C) | 116.(B) | 117.(C) | 118.(D) | 119.(D) | 120.(C) | |||
121.(A) | 122.(B) | 123.(C) | 124.(D) | 125.(D) | 126.(C) | 127.(B) | 128.(C) | 129.(C) | 130.(D) | |||
131.(C) | 132.(A) | 133.(C) | 134.(A) | 135.(A) | 136.(B) | 137.(B) | 138.(A) | 139.(B) | 140.(C) | |||
141.(A) | 142.(A) | 143.(B) | 144.(C) | 145.(C) | 146.(A) | 147.(C) | 148.(C) | 149.(A) | 150.(C) | |||
151.(C) | 152.(B) | 153.(B) | 154.(C) | 155.(A) | 156.(D) | 157.(A) | 158.(A) | 159.(D) | 160.(B) | |||
161.(B) | 162.(C) | 163.(C) | 164.(D) | 165.(B) | 166.(C) | 167.(B) | 168.(C) | 169.(A) | 170.(B) | |||
171.(B) | 172.(B) | 173.(D) | 174.(B) | 175.(A) | 176.(B) |