CTET और TET परीक्षा के लिए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर स्टडी नोट्स
टी ई टी एवं अन्य परीक्षाओं में व्याकरण भाग से विभिन्न प्रश्न पूछे जाते है ये प्रश्न आप बहुत आसानी से हल कर सकते है यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित नियमों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें । यहां बहुत ही साधारण भाषा में विषय को समझाया गया है तथा विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भी अवधारणा को स्पष्ट किया गया है प्रस्तुत नोट्स को पढ़ने के बाद आप अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द:-
भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है। जैसे – सामर्थ्य रखने वाले व्यक्ति को सामर्थ्यवान कह सकते हैं तथा गुणों से धनी व्यक्ति को गुणवान कहा जा सकता है राम बहुत सुन्दर कहानी लिखता है। अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द ‘कहानीकार’ का प्रयोग कर सकते है । इसी प्रकार ,अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते है। यहां पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे है : –
1. जिसका विश्वास न किया जा सके – अविश्वसनीय
2. जिसकी थाह न हो – अथाह
3. दूर की सोचने वाला – दूरदर्शी
4. जो दूसरों पर अत्याचार करें – अत्याचारी
5. जिसके पास कुछ भी न हो – अकिंचन
6. दुसरे देश से अपने देश में समान आना – आयात
7. अपने देश से दुसरे देश में समान जाना – निर्यात
8. जो कभी नष्ट न हो – अनश्वर
9. जिसे कोई जीत न सके – अजेय
10. अपनी हत्या स्वयं करना – आत्महत्या
धन्यवाद
सीजीएस कोचिंग टीम (CGS Coaching Team)
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।