+91 9711414783   [email protected]  

[google-translator]

Teaching Aptitude – Question and Answer in Hindi


 

Q 1. एक शिक्षक छात्रों के बीच सामाजिक और नैतिक मूल्यों को किस तरीके से शुरु करेगा?
(A) मूल्यों पर व्याख्यान देकर
(B) टीवी प्रोग्रामर दिखाकर
(C) सहकर्मी गतिविधियों में सक्रिय रूप से छात्रों को करके
(D) धार्मिक त्योहारों का पालन करके

Q 2. इनमे से कौन सा मूल्यांकन का सबसे महत्वपूर्ण तरीका होता है?
(A) निरंतर और व्यापक मूल्यांकन
(B) उद्देश्य अवधि समाप्ति परीक्षा का आयोजन
(C) छात्रों के संचयी रिकॉर्ड बनाए रखना
(D) सेमेस्टर सिस्टम मूल्यांकन

Q 3. शैक्षिक प्रौद्योगिकी क्यों उपयोगी है?
(A) यह घंटे की आवश्यकता है
(B) यह प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा अपनाई गई है
(C) यह प्रभावी और कुशल शिक्षण बनती है
(D) यह शिक्षण और सीखने की गतिविधियों के लिए छात्रों को आकर्षित करती है

Q 4. एक शिक्षक के लिए अपने विषय इनमे से कैसा बनाना चाहिये?
(A) सतर्कता
(B) छात्रों पर प्रभाव बनाना
(C) ब्याज
(D) शिक्षण प्रभावी बनाना

Q 5. ‘बालवाड़ी’ शब्द का मतलब होता है?
(A) बच्चों के
(B) बच्चों के घर-
(C) बच्चों के स्कूल
(D) बच्चों के खेल का मैदान

Q 6. कोठारी आयोग की रिपोर्ट में किस विषय पर जोर दिया गया है?
(A) शिक्षा और राष्ट्रीय विकास
(B) सीखना ‘होना’
(C) शिक्षा के विविधीकरण
(D) सभी के लिए शिक्षा

Q 7. सीखने का सबसे उचित अर्थ या मतलब क्या होता है?
(A) ज्ञान का जन्मस्थान
(B) व्यवहार का संशोधन
(C) व्यक्तिगत समायोजन
(D) कौशल का अधिग्रहण

Q 8. एक शिक्षक को छात्र की जरूरतों और रुचि के बारे में इनमे से किस विषय में सिखाया जाता है?
(A) शिक्षा का दर्शन
(B) शिक्षा के मनोविज्ञान
(C) शिक्षा के समाजशास्त्र
(D) शिक्षा की राजनीति

Q 9. शिक्षा के क्षेत्र में “अनुभव” शब्द का क्या मतलब होता है?
(A) ग्रामीण के साथ उत्पादकता के लिए शिक्षा
(B) एक नए सामाजिक आदेश के लिए कार्य करना
(C) औद्योगिक और तकनीकी दुनिया में अनुभव
(D) व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए उन्मुखीकरण के लिए शिक्षा

Q 10. वैज्ञानिक प्रयोग की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या होती है?
(A) योग्यता
(B) वास्तविकता
(C) सामान्यीकरण
(D) मात्रात्मकता

Q 11. बच्चों के प्रथम अध्यापक कौन होते है ?
(A) उनके मां-बाप
(B) उनका पर्यावरण
(C) अध्यापक
(D) उनका अपना चेतन मन

Q 12. आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ?
(A) उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे
(B) मित्रों की तरह
(C) बहुत गम्भीर होकर
(D) अजनबी की तरह

Q 13. अच्छे शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ?
(A) व्यावहारिक मनोविज्ञान
(B) शिक्षा मनोविज्ञान
(C) बाल मनोविज्ञान
(D) ये सभी

Q 14. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य क्या होना चाहिए ?
(A) छात्रों को साक्षर बनाना
(B) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
(C) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
(D) बालकों का सर्वांगीण विकास

Q 15. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
(A) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
(B) शिक्षा के उद्देश्यों को
(C) शिक्षण अनुसंधानों को
(D) C और B दोनों

Q 16. डेवी के अनुसार शिक्षा एक ______ ?
(A) सैद्धान्तिक आवश्यकता है
(B) सामाजिक आवश्यकता है
(C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
(D) वैयक्तिक आवश्यकता है

Q 17. शिक्षण क्या है ?
(A) एक कला
(B) एक क्रिया मात्र
(C) एक कौशल
(D) एक तपस्या

Q 18. अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि ______ ?
(A) स्कूल भर में उसकी चर्चा हो
(B) भय के कारण कोई छात्र अनुशासन भंग न करे
(C) दण्ड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ले
(D) वह छात्र हमेशा उसकी याद करके कांप जाए

Q 19. भाषा सीखने का प्रभावी उपाय क्या है ?
(A) अखबार पढ़ना
(B) पाठ्य-पुस्तकें पढ़ना
(C) सहायक पुस्तकें पढ़ना
(D) वार्तालाप करना

Q 20. छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
(A) धार्मिक शिक्षा की
(B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की
(C) अध्यापक के उपदेशों की
(D) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की

Q 21. शिक्षा के माध्यम से कल्याण किसका होता है ?
(A) समाज के सभी वर्गों का
(B) छात्र व छात्राओं का
(C) आदर्श परिवार का
(D) मनुष्य के व्यक्तित्व का

Q 22. एक अध्यापक के रूप में आप किसे प्राथमिकता देंगे ?
(A) उच्च विचारों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) आस्था को
(D) विज्ञान विषयों को

Q 23. प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ?
(A) शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
(B) सरकार के हाथ में
(C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
(D) उपरोक्त सभी के हाथ में

Q 24. शिशुओं के लिए शिशुशाला में _____ आवश्यक है ?
(A) खेल के अवसर प्रदान करना
(B) भाषा पढ़ाना
(C) कहानियों सुनाना
(D) सामान्य ज्ञान देना

Q 25. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो _______ विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?
(A) प्रकरणों की सूचि
(B) बहुत-से परीक्षकों का निर्देश
(C) शिक्षकों को निर्देश
(D) गृहकार्य के अभ्यास

Q 26. वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण क्या है ?
(A) गाइड पुस्तकों पर भरोसा
(B) एकाकी परिवार
(C) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात

Q 27. सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन कैसे करेंगे ?
(A) पहले छोटे बच्चों का
(B) सामूहिक ढंग से
(C) पहले बड़े बच्चों का
(D) एक-एक करके

Q 28. सीखने का मुख्य तत्त्व क्या है ?
(A) अनुकूल परिवेश
(B) प्रेरणा
(C) सीखने की इच्छा
(D) ये सभी

Q 29. जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार कैसा होगा ?
(A) एक मित्र के रूप में
(B) एक आलोचना के रूप में
(C) एक मुर्ख के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 30. अभिभावक मुलाकात दिवस की सबसे अधिक आवश्यकता कब पड़ती है ?
(A) प्राइमरी कक्षाओं में
(B) सेकेण्ड्री कक्षाओं में
(C) कॉलेजों में
(D) माध्यमिक कक्षाओं में

Q 31. निम्नलिखित शिक्षण-विधियों में से कौन-सी विधि वास्तविक अनुभवों को प्रदान करने के दृष्टिकोण से उत्तम है ?
(A) भाषण विधि
(B) भ्रमण विधि
(C) प्रॉजेक्ट विधि
(D) पाठ्य पुस्तक विधि

Q 32. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य क्या होना चाहिए ?
(A) प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार
(B) उच्च शिक्षा का प्रसार
(C) नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार
(D) ये सभी

Q 33. प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से क्या आशा करता है ?
(A) योग्यता एवं ज्ञान की
(B) समर्पण एवं निष्ठा की
(C) आज्ञापालन भाव की
(D) ये सभी

Q 34. शिक्षण का कार्य ?
(A) हर व्यक्ति कर सकता है
(B) बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते
(C) हर व्यक्ति के वश का नहीं
(D) पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है

Q 35. अभिभावक अपने बालकों के लिए अध्यापकों से क्या आशा करते हैं ?
(A) योग्यता एवं ज्ञान की
(B) सहानुभूति एवं प्रेम की
(C) निष्पक्ष व्यवहार की
(D) A और B दोनों

Q 36. शिक्षक की योग्यताओं, प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किसके द्वारा किया जा सकता है ?
(A) विशेषज्ञों द्वारा
(B) प्रधानाचार्य द्वारा
(C) उसके छात्रों द्वारा
(D) उसके साथियों द्वारा

Q 37. शिक्षा में प्रयोजनवाद की विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ?
(A) जॉन डीवी
(B) किलपैट्रिक
(C) विलियम जेम्स
(D) पेस्टालॉजी

Q 38. एक प्रधानाचार्य को क्या होना चाहिए ?
(A) कुशल प्रबन्धक
(B) छात्रों के लिए प्ररेणादायक
(C) अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला
(D) ये सभी

Q 39. आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति कैसी होनी चाहिए ?
(A) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
(B) शिक्षक केन्द्रित
(C) प्रोजेक्ट केन्द्रित
(D) बालक केन्द्रित

Q 40. किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैण्ड
(C) जर्मनी
(D) इटली

Q 41. आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप क्या करेंगे?
(A) उस तरफ से अनदेखी करेंगे
(B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
(C) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे
(D) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे

Q 42. ‘ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ नामक कार्यक्रम किसके लिए है ?
(A) प्राइमरी स्कूलों के लिए है
(B) सेकेण्डरी स्कूलों के लिए है
(C) मिडिल स्कूलों के लिए है
(D) सभी स्कूलों के लिए है

Q 43. आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्रा आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप क्या करेंगे ?
(A) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी
(B) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
(D) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी

Q 44. एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण क्या होता है ?
(A) अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण
(B) अध्यापक के प्रति उच्च विचार
(C) अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता
(D) अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र

Q 45. अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ?
(A) समाज तथा छात्रों के प्रति
(B) अभिभावकों के प्रति
(C) सरकार के प्रति
(D) प्रधानाचार्य के प्रति

Q 46. ग्रामीण अंचलों में बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का कारण क्या होता है ?
(A) छात्रों का अध्यापक से डरना
(B) स्कूल का नीरस वातावरण
(C) छात्रों की बाल श्रमिक बनने को लालसा
(D) ये सभी

Q 47. अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान क्या होता है?
(A) उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है
(B) उसकी नौकरी है
(C) छात्रों का विश्वास है
(D) उसकी गरिमा एवं मर्यादा है

Q 48. शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से क्या होता है?
(A) आर्थिक विकास की दर बढ़ती है
(B) लोकतंत्र मजबूत होता है
(C) अन्धविश्वास में कमी आती है
(D) ये सभी

Q 49. शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?
(A) रोजगार केन्द्रित हो
(B) छात्र केन्द्रित हो
(C) समाज केन्द्रित हो
(D) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो

Q 50. शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका होता है ?
(A) शिक्षाविदों का
(B) शिक्षकों का
(C) प्रधानाचार्य का
(D) सरकार का

“While most of us are dreaming of success, winners wake-up and work hard to achieve it.” – Anonymous.

Thanks,

Team CGS Coaching

After all – “Knowledge increases by sharing not by saving!”

We have done Our task, now it’s your turn  Let your friends also know about Teaching Aptitude – Question and Answer in Hindi.

 

FEW SEATS ARE LEFT, JOIN TODAY !

For Detailed Information Related to Fee, Course Duration & Class Timings –

Kindly Call Us at (For Delhi : 09711414783, Jaipur : 07290027963, Varanasi: 09873497776)

You may also like

error: Content is protected !!