रीजनिंग प्रश्न और उत्तर हिंदी में, भाग – १ (Reasoning Question Answers in Hindi, Part – 1)
रीजनिंग एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके प्रश्न अधिकतर सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है रीजनिंग का हिंदी में मतलब तर्कशक्ति, विचार, विवेक बुद्धि से है रीजनिंग को यदि परीक्षा की नजर में देखा जाये तो ऐसे सवाल जिसका सिर्फ दिमाग में ही हल हो जाये, रीजनिंग के प्रश्न को हल करने के लिए आपका दिमाग जितना तेज होगा उतना ही आपका तर्कशक्ति अच्छे से काम करेगी| रीजनिंग के प्रश्न कुछ कठिन जरुर होते है लेकिन यदि आप नियमित व् प्रतिदिन रीजनिंग की तैयारी करेंगे तो आपकी तर्कशक्ति बुद्धिमत्ता माप तेज होगा. यहाँ हमने अलग अलग विषयो पर रीजनिंग के प्रश्न दिए है जैसे, रीजनिंग कैलेंडर, ऊँचाई और दूरी, साधारण ब्याज, लाभ और हानि, प्रतिशत दर, स्टॉक और शेयर, समय और दूरी, समय और काम, चक्रवृद्धि ब्याज, साझेदारी, उम्र पर समस्याएं, घड़ी, नंबर पर समस्याएं, बैंकर का डिस्काउंट आदि.
प्रश्न 1. प्रत्येक 3 वर्षों के अंतराल पर पैदा हुए 5 बच्चों की उम्र 50 वर्ष है। सबसे कम उम्र के बच्चे की उम्र क्या है?
(A) 8 साल
(B) 10 साल
(C) 4 साल
(D) इनमें से कोई नहीं
- सही उत्तर: 4 साल
प्रश्न 2. A, B की तुलना में दो साल बड़ा है जो C के रूप में दो साल बड़ा है। यदि A, B और C की उम्र के कुल 27 हो, तो B कितने साल बड़ा है?
(A) 7 साल
(B) 8 साल
(C) 10 साल
(D) 9 साल
- सही उत्तर: 10 साल
प्रश्न 3. एक आदमी अपने बेटे की तुलना में 24 साल बड़ा है। दो साल में, उनकी उम्र उसके बेटे की आयु से दोगुनी होगी। उसके बेटे की वर्तमान उम्र क्या होगी?
(A) 14 साल
(B) 22 साल
(C) 18 साल
(D) 20 साल
- सही उत्तर: 22 साल
प्रश्न 4. शरद 60 साल का है और संतोष 80 साल का है। कितने साल पहले उनकी उम्र 4: 6 का अनुपात थी?
(A) 20 साल
(B) 10 साल
(C) 15 साल
(D) 25 साल
- सही उत्तर: 20 साल
प्रश्न 5. चार भाइयों की औसत उम्र 20 साल है अगर हम जोड़ते हैं तो उनके पिता की औसत वृद्धि 4 साल होती है दो साल बाद पिता की उम्र क्या होगी?
(A) 52 साल
(B) 38 साल
(C) 42 साल
(D) 62 साल
- सही उत्तर: 42 साल
प्रश्न 6. सचिन 7 साल राहुल की तुलना में छोटा है। यदि उनकी उम्र 7: 9 के संबंधित अनुपात में होती है, तो सचिन की कितनी उम्र होगी?
(A) 16 साल
(B) 24.5 साल
(C) 18 साल
(D) 28 साल
- सही उत्तर: 24.5 साल
प्रश्न 7. एक व्यक्ति की वर्तमान उम्र उसकी मां की उम्र का पांचवां हिस्सा है 8 वर्षों के बाद, वह अपनी मां की उम्र का आधा होना होगा वर्तमान में मां की उम्र कितनी है?
(A) 32 साल
(B) 40 साल
(C) 36 साल
(D) 48 साल
- सही उत्तर: 40 साल
प्रश्न 8. छह साल पहले, कुणाल और सागर की उम्र 6: 5 थी, चार साल बाद उनकी उम्र का अनुपात 11:10 होगा। वर्तमान में सागर की उम्र क्या है?
(A) 10 साल
(B) 14 साल
(C) 12 साल
(D) 16 साल
- सही उत्तर: 14 साल
प्रश्न 9. राहुल रोहन से 15 साल बड़ा हैं अगर 5 साल पहले, राहुल रोहन से 3 साल बड़ा होता, तो राहुल की वर्तमान उम्र क्या होगी?
(A) 27.5 साल
(B) 32.5 साल
(C) 25 साल
(D) 24.9 साल
- सही उत्तर: 27.5 साल
प्रश्न 10. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) रोगाणु
(B) माइक्रोफोन
(C) सूक्ष्मफिल्म
(D) सूक्ष्मदर्शी
- सही उत्तर: रोगाणु
प्रश्न 11. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?
(A) शरीर रचना विज्ञान :
(B) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष
(C) दर्शन : भाषा
(D) शरीर मनोविज्ञान : मन
- सही उत्तर: दर्शन : भाषा
प्रश्न 12. ‘मछली’ जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘चिड़िया’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) आकाश
(B) जल
(C) भोजन
(D) वायु
- सही उत्तर: आकाश
प्रश्न 13. यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
- सही उत्तर: बृहस्पतिवार
प्रश्न 14. एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?
(A) 4795
(B) 4721
(C) 3984
(D) 7982
- सही उत्तर: 4795
प्रश्न 15. निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
(A) चमेली
(B) कमल
(C) गेंदा
(D) गुलाब
- सही उत्तर: कमल
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) प्रायद्वीप
(B) खाड़ी
(C) द्वीप
(D) अंतरीप
- सही उत्तर: अंतरीप
प्रश्न 17. यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) गुरुवार
- सही उत्तर: मंगलवार
प्रश्न 18. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) बृहस्पतिवार
- सही उत्तर: शुक्रवार
प्रश्न 19. यदि 15 सितंबर 2000 शुक्रवार है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
- सही उत्तर: शनिवार
प्रश्न 20. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
(A) 45
(B) 31
(C) 37
(D) 21
- सही उत्तर: 37
प्रश्न 21. यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
- सही उत्तर: बुधवार
प्रश्न 22. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
(A) पिता
(B) माँ
(C) बहन
(D) नाना या नानी
- सही उत्तर: नाना या नानी
प्रश्न 23. X और Y भाई-भाई हैं । R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है ?
(A) बहन
(B) पत्नी
(C) भाई
(D) माता
- सही उत्तर: पत्नी
प्रश्न 24. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 7 से अधिक
- सही उत्तर: 1
प्रश्न 25. यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ?
(A) 19
(B) 22
(C) 15
(D) 25
- सही उत्तर: 19
प्रश्न 26. विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?
(A) टायफायड
(B) मलेरिया
(C) छोटी माता
(D) निद्रा रोग
- सही उत्तर: मलेरिया
प्रश्न 27. घर : रसोई : : पौधा : ?
(A) मिट्टी
(B) पत्ती
(C) जड़
(D) तना
- सही उत्तर: जड़
प्रश्न 28. यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
- सही उत्तर: शुक्रवार
प्रश्न 29. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
- सही उत्तर: मंगलवार
प्रश्न 30. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, ” वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है ।” वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) बहन
(B) फुफेरी बहन
(C) बुआ
(D) माता
- सही उत्तर: फुफेरी बहन
प्रश्न 31. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) क्रक्स
(B) ध्रुवतारा
(C) फीनिक्स
(D) नाइकी
- सही उत्तर: नाइकी
प्रश्न 32. A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?
(A) मौसी
(B) मौसेरा भाई
(C) भतीजी
(D) मौसेरी बहन
- सही उत्तर: मौसेरी बहन
प्रश्न 33. X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?
(A) भान्जी तथा मामा
(B) भतीजी तथा चाचा
(C) पुत्री तथा पिता
(D) बहन तथा भाई
- सही उत्तर: पुत्री तथा पिता
प्रश्न 34. किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है । बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है ?
(A) भतीजी
(B) नाती
(C) चाचा
(D) इनमें से कोई नहीं
- सही उत्तर: नाती
प्रश्न 35. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) झील
(B) कुआँ
(C) महासागर
(D) टैंक
- सही उत्तर: टैंक
प्रश्न 36. धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?
(A) चोरी
(B) साहित्यिक चोरी
(C) अशुद्धि
(D) धोखा
- सही उत्तर: साहित्यिक चोरी
प्रश्न 37. यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार
- सही उत्तर: बुधवार
प्रश्न 38. समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?
(A) खरीदार
(B) उपभोक्ता
(C) गेहूँ
(D) बेकर
- सही उत्तर: उपभोक्ता
प्रश्न 39. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) कोई भी नहीं
- सही उत्तर: दो
प्रश्न 40. आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?
(A) नगण्य
(B) स्वार्थी
(C) उदास
(D) निकृष्ट
- सही उत्तर: उदास
प्रश्न 41. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) सोनाटा
(B) इलैक्ट्रिक गिटार
(C) माउथ आर्गन
(D) की-बोर्ड
- सही उत्तर: की-बोर्ड
प्रश्न 42. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 मई
(B) 5 जून
(C) 29 जुलाई
(D) 1 नवम्बर
- सही उत्तर: जून
प्रश्न 43. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) मोती
(B) कोयला
(C) ग्रेफाइट
(D) हीरा
- सही उत्तर: मोती
प्रश्न 44. पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :
(A) ब्युरो
(B) कबर्ड
(C) हैंगर
(D) वॉर्डराब
- सही उत्तर: कबर्ड
प्रश्न 45. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) स्पीड पोस्ट
(B) मनी ऑर्डर
(C) एस एम एस
(D) पत्र
- सही उत्तर: एस एम एस
प्रश्न 46. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) वर्ग इंच
(B) वर्ग फीट
(C) वर्ग मीटर
(D) वर्गमूल
- सही उत्तर: वर्गमूल
प्रश्न 47. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) आँखे
(B) होंठ
(C) नाक
(D) गला
- सही उत्तर: गला
प्रश्न 48. नौ दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई, वह केवल बृहस्पतिवार को ही सिनेमा देखने जाती है, आज सप्ताह का कौन-सा दिन है ?
(A) शनिवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
- सही उत्तर: शनिवार
प्रश्न 49. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
(A) बछौना
(B) छेड़ा
(C) पिल्ला
(D) मेमना
- सही उत्तर: मेमना
धन्यवाद
सीजीएस कोचिंग टीम (CGS Coaching Team)
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।