+91 9711414783   [email protected]  

CTET और TET परीक्षा के लिए मुहावरे पर स्टडी नोट्स


 

टी ई टी एवं अन्य परीक्षाओं में व्याकरण भाग से विभिन्न प्रश्न पूछे जाते है ये प्रश्न आप बहुत आसानी से हल कर सकते है यदि आप हिंदी भाषा से सम्बंधित नियमों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें । यहां बहुत ही साधारण भाषा में विषय को समझाया गया है तथा विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भी अवधारणा को स्पष्ट किया गया है प्रस्तुत नोट्स को पढ़ने के बाद आप मुहावरा से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।

मुहावरा:-

कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं । मुहावरे के प्रयोग से भाषा सुन्दर बनती है विभिन्न कवी तथा लेखक मुहावरों का प्रयोग अपनी भाषा को प्रभावी बनाने में करते हैं ।

मुहावरों के उदहारण:-

1. आँखों का तारा – बहुत प्यारा
2. आँखें बिछाना – स्वागत करना
3. आँखों में धूल झोंकना – धोखा देना
4. चंडूखाने की बातें करना – झूठी बातें होना
5. चंडाल चौकड़ी – दुष्टों का समूह
6. छिछा लेदर करना – दुर्दशा करना
7. टिप्पस लगाना – सिफारिश करना
8. टेक निभाना – प्रण पूरा करना
9. तारे गिनना – नींद न आना
10. त्रिशंकु होना – अधर में लटकना

वाक्य में मुहावरों का उपयोग:-

1. अंग-अंग मुसकाना- (बहुत प्रसन्न होना) – आज उसका अंग-अंग मुसकरा रहा था।
2. अंग-अंग टूटना – (सारे बदन में दर्द होना) – इस ज्वर ने तो मेरा अंग-अंग तोड़कर रख दिया।
3. अंग-अंग ढीला होना – (बहुत थक जाना) – तुम्हारे साथ कल चलूँगा। आज तो मेरा अंग-अंग ढीला हो रहा है।
4. अक्ल का दुश्मन- (मूर्ख) – वह तो निरा अक्ल का दुश्मन निकला।
5. अक्ल चकराना – (कुछ समझ में न आना) – प्रश्न-पत्र देखते ही मेरी अक्ल चकरा गई।
6. अक्ल के पीछे लठ लिए फिरना – (समझाने पर भी न मानना) – तुम तो सदैव अक्ल के पीछे लठ लिए फिरते हो।
7. अक्ल के घोड़े दौड़ाना – (तरह-तरह के विचार करना) – बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने अक्ल के घोड़े दौड़ाए, तब कहीं वे अणुबम बना सके।

धन्यवाद

सीजीएस कोचिंग टीम (CGS Coaching Team)

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

 

नए बैच उपलब्ध है, आज ही ज्वाइन करे।

​​फीस, क्लास टाइमिंग और​ ​कोर्स की अवधि​ के बारे में अधिक जानकारी के लिए ​​

कृपया हमें निम्न नंबरों पर कॉल करें (दिल्ली के लिए : 09711414783,

जयपुर के लिए : 07290027963, वाराणसी के लिए : 09873497776)

You may also like

error: Content is protected !!
Translate »